Home » नहर के तेज बहाव में बहा युवक, घटना के दूसरे दिन भी गोताखोरों को नहीं मिली सफलता
छत्तीसगढ़

नहर के तेज बहाव में बहा युवक, घटना के दूसरे दिन भी गोताखोरों को नहीं मिली सफलता

कोरबा। जिले के राताखार के पास से गुजरे नहर में बहे युवक का बुधवार को दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। मूल रूप से पड़ोसी राज्य झारखंड का रहने वाला युवक मंगलवार को नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राताखार बस्ती में मूलतः झारखंड निवासी मजदूर शमशाद अली (26) किराए से रहता था। वह मजदूरी करके अपना भरण-पोषण कर रहा था। शमशाद सोमवार को नहाने के लिए राताखार के पास से गुजरे नहर में पहुंचा था। यहां पानी का बहाव बहुत अधिक तेज था, जिसके चलते वो बह गया। आसपास नहर में मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला।

मजदूर के लापता होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर में गोताखोरों को उतारा, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। इसके बाद नहर का पानी कम करवाकर भी लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है, हालांकि अभी तक उसे ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी है।

Search

Archives