Home » सड़क हादसे में युवा व्यवसायी की मौत
छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में युवा व्यवसायी की मौत

कांकेर। बीती रात सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौत हो गई। रात में घर लौटते वक्त नगर के बायपास सड़क पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवा व्यवसायी संदीप आहूजा 34 साल के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बता दें माकड़ी चौक से कांकेर नगर तक आने वाली नेशनल हाइवे की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते लोग बायपास सड़क का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर रात में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लोग काल के गाल में समा रहे हैं।

Search

Archives

Featured