Home » पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद तो आक्रोशित पति ने पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी फरार
छत्तीसगढ़

पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद तो आक्रोशित पति ने पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी फरार

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो आनन-फानन में उसे 112 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर पति के खिलाफ 302 का अपराध दर्ज कर आरोपी पति की पतासाजी में जुट गई है। यह पूरा मामला मरवाही थानाक्षेत्र के ऐठी गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार पति धुव्र दास और उसकी पत्नी पुष्पा दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। आज भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो गुस्साए पति ने पत्नी को जान से मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया, वहीं आसपास के लोगांे की मदद से डाॅयल 112 को बुलाया गया। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से मिले मर्ग इंटीमेशन के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ 302 का अपराध दर्ज कर मृतिका के पति की तलाश में जुट गई है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही इस हत्या की वजह सामने आने की पुलिस बात कह रही है। पुलिस शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

Search

Archives