Home » गाली-गलौज करने से मना किया तो शराबी युवकों ने चला दिया ब्लेड
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

गाली-गलौज करने से मना किया तो शराबी युवकों ने चला दिया ब्लेड

बिलासपुर। घर के सामने गाली-गलौज कर रहे शराबी युवकों को गाली देने से मना किया तो युवक पर ब्लेड से कई वार कर दिए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिनका इलाज सिम्स में चल रहा है।
बताया जाता है कि अनीश क्षत्रिय रतनपुर सोनारपारा का रहने वाला है, होली के दिन अपने घर के सामने दोस्तों के साथ खड़ा था। घर के पास ही मुकेश सारथी, राजा गुप्ता व अन्य युवक भी खड़े थे जो नशे में थे और गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान अनीश ने उन युवकों को गाली देने से मना किया तो वे लड़ने-झगड़ने पर उतारू हो गए। युवकों ने उसके साथ बदसलूकी की और तू हमें मना करने वाला कौन होता है कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। मुकेश सारथी ने ब्लेड से अनीश पर जानलेवा हमला कर दिया। शरीर के कई हिस्सों को ब्लेड से काट दिया। गंभीर रूप से जख्मी अनीश को ईलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनीश को सिम्स रेफर कर दिया गया है। मामले में रतनपुर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Search

Archives