अंबिकापुर। जिले में शनिवार को एक बहुत ही दुखद हादसा सामने आया है। गांव में 3 बच्चों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के बकना कला में कुंदी बांध के समीप कुएं में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई। बच्चियों की उम्र 5, 9 और 15 साल बताई गई है। बताया जा रहा है तीनों बच्चियां कुएं में नहाने गईं थीं। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर फिसलकर गहरे पानी में चली गई। मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के बकना कला कुंदी बांध के समीप का बताया जा रहा है।