Home » पेट्रोल पंप में बंदूक दिखाकर लूट, बाइक में आए थे दो बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

पेट्रोल पंप में बंदूक दिखाकर लूट, बाइक में आए थे दो बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में एक पेट्रोल पंप में दो बदमाशों ने बंदूक दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि, बीती रात लगभग 1 बजे बाइक में दो नकाबपोश ग्राहक बनकर पेट्रोप भरवाने आए। इस दौरान बदमाशों ने बंदूक दिखाकर पेट्रोल पंप से 13 हजार नगदी के साथ दो मोबाइल लूट ले गए।

पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, रायपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप में दो नकाबपोश पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। रात में दो युवक ड्यूटी पर थे। नकाबपोश ने पहले पेट्रोल भरवाने की बात कही, जिसके बाद अचानक से देशी कट्टा निकलकर युवक के माथे में टिका दिया। फिर बैग में रखे सारे रुपए लूटकर भाग निकले। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Search

Archives