Home » ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
छत्तीसगढ़

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

सरगुजा। अम्बिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सकालो के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो नाबालिग छात्रों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही।घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक छात्र कमलेश सिंह और रमन पोर्ते नौंवी कक्षा में पढ़ते थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही छात्र बाल कटवाने के लिए निकले थे। इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी चालक व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अम्बिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर सकालो के पास सड़क जाम कर दिया।

Search

Archives