Home » पुलिसकर्मी का धौंस दिखाकर ग्रामीणों से लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पुलिसकर्मी का धौंस दिखाकर ग्रामीणों से लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। पुलिसकर्मी बनकर ग्रामीणों से चेकिंग के नाम पर लूटपाट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौ मार्च को कोड़ेनार से पांच ग्रामीण खरीदारी करने के लिए जगदलपुर आए थे। दोपहर को ये सभी ग्रामीण नया बस स्टैंड स्थित बाजार जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से दो लोग पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए चेकिंग करने लगे। इसके बाद उनकी जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिए और धक्का देते हुए वहां से भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद ग्रामीण थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इससे पहचान कर एक आरोपी सावन सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी आशीष सिंह और रिंग के साथ मिलकर वारदात अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर शनिवार को दूसरे आरोपी आशीष को पकड़ लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और लूटे गए 3500 रुपये बरामद किए।

Search

Archives