Home » लूट व चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक पर घूम-घूमकर देते थे घटना को अंजाम
छत्तीसगढ़ रायपुर

लूट व चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक पर घूम-घूमकर देते थे घटना को अंजाम

रायपुर । शहर में बाइक से घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपी सहित एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। इनके कब्जे से 60 हजार रुपये जब्त किया गया है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी अकलेश कुमार ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि रायपुर स्थित दलदल शिवनी में रहता है। वह तीन जनवरी को रात लगभग 11 बजे अपना काम खत्म कर सायकल  से घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति उसे टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया। इसके साथ ही जेब में रखे मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इसके बाद अकलेश ने थाना उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।

दूसरी ओर प्रार्थी रूपेंद्र कुमार ध्रुव ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मोवा, रायपुर में रहता हैं। तीन जनवरी को काम कर घर लौट रहा था। मोवा अंडर ब्रीज के पास बाइक में सावर तीन अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकाते हुए उसकी जेब से मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुलिस ने अज्ञात अरोपियों की पतासाजी में जुट गए। उन्होंने घटना स्थलों सहित आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की ओर से फरार होने के जिन रास्तों का उपयोग किया गया था, उस रस्ते में लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। पुलिस को उनके बाइक से आरोपियों के संबंध में  जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने सिविल लाइन निवासी मोहम्मद कैफ की पतासाजी कर हिरासत में लिया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य दो साथी मोहम्मद गुलाम और एक नाबालिग के  साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया।

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी मोहम्मद कैफ 20 साल, निवासी ताज नगर थाना सिविल लाइन रायपुर, मोहम्मद गुलाम 18 साल निवासी वीआईपी सिटी के बाजू, थाना विधानसभा रायपुर व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Search

Archives