Home » मगरपारा में चोरों ने मचाया आतंक : कपड़ा दुकान का शेड तोड़कर 4 लाख नगद ले भागे …
छत्तीसगढ़

मगरपारा में चोरों ने मचाया आतंक : कपड़ा दुकान का शेड तोड़कर 4 लाख नगद ले भागे …

बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरपारा मेन रोड स्थित रेड मेगामार्ट नामक कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने शेड तोड़कर अंदर रखे नगद 4 लाख रूपए पर अपना हाथ साफ कर दिया। 4 दिसंबर की सुबह उसलापुर निवासी दुकान संचालक मोहम्मद रिजवान आलम दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। काउंटर के लॉकर में रखी बिक्री की रकम गायब थी। दुकान की जांच की तो पता चला कि छत में लगे शेड को तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331, भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives