Home » आलमारी का ताला तोड़े बिना लाखों के जेवरातों की चोरी… टिकरापारा में हुई वारदात
छत्तीसगढ़

आलमारी का ताला तोड़े बिना लाखों के जेवरातों की चोरी… टिकरापारा में हुई वारदात

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। टिकरापारा स्थित एक घर से करीब 16 लाख की ज्वेलरी लेकर चोर रफूचक्कर हो गए और परिवार को पता ही नहीं चला। जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहां रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इसे देखते हुए काम करनेव वालों और ठेकेदार पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

प्रार्थिया टिकरापारा निवासी प्रभा तिवारी ने बताया कि उनके मकान की उपरी मंजिल में कंस्ट्रक्शन का काम पिछले कई माह से चल रहा है। एक माह पहले ही आलमारी में ज्वेलरी रखा था। सोमवार को आलमारी खोलकर देखा तो उसमें से सोने की दो चेन और आठ कंगन गायब थे। जबकि आलमारी का सारा सामान व्यवस्थित रखा हुआ था। यह चोरी माह भर के बीच धीरे-धीरे हुई है। क्योंकि प्रभा तिवारी का कहना है कि एक माह पहले उन्होंने सारी ज्वेलरी देखी थी। जबकि सोमवार को इसकी जांच की तो उसमे ंज्वेलरी कम मिले। आलमारी में रखे कीमती जेवरात चोरी हो गए। इस चोरी की वारदात में आलमारी का ताला नहीं टूटा है। फिलहाल प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives