Home » स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारने के बाद दुकान में जा घुसा ट्रक, चालक फरार
छत्तीसगढ़

स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारने के बाद दुकान में जा घुसा ट्रक, चालक फरार

जगदलपुर। जगदलपुर के पैलेस रोड पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक स्कूटी सवार महिला को ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में जा घुसा और बिजली खंभे के सहारे पलटने से बच गया।बताया जा रहा है कि महिला स्कूटी में सवार होकर अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक की ठोकर से बिजली तार टूटकर स्कूटी पर आ गिरा जिससे स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायल महिला को हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से महारानी अस्पताल ले जाया गया है। कोतवाली प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया की भानपुरी निवासी तरुण कुमार कश्यप की मां फूलमती कश्यप स्कूटी पर सवार होकर महारानी अस्पताल दंतेश्वरी मंदिर की ओर से होते हुए पैलेस रोड की ओर से जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित हो गया और बिजली के खंबे से टकराते हुए एक दुकान में जा घुसा। ठकराने की तेज आवाज सुनकर से आसपास के लोग घर से बाहर निकले। बिजली तार गिरने से स्कूटी में आग लग गई। घायलों को पुलिस टीम ने भेज दिया है।यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले की टीम ने मुख्य मार्ग में बेरीकेट लगाते हुए फंसे ट्रक को किसी तरह बाहर निकाला। क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले जाया गया है।

Search

Archives