Home » जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, पांच दिन से मंडरा रहा, पुलिस व वन विभाग की टीम तैनात
छत्तीसगढ़

जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, पांच दिन से मंडरा रहा, पुलिस व वन विभाग की टीम तैनात

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जंगल से एक बाघ सोमवार को रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। बाघ को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जब शोर मचाया तो बाघ झाड़ियों में छुपते हुए सड़क किनारे पहुंच गया। सड़क से गुजरने वालों को इसकी जानकारी नहीं थी।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है। सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि करीब पांच घंटे से बाघ एक ही स्थान पर डटा हुआ है। क्षेत्र में बाघ ने तीन मवेशियों का शिकार किया है। मामला रामानुजगंज परिक्षेत्र का है। यहां करीब पांच दिन से बाघ विचरण कर रहा है।जानकारी के अनुसार बाघ विगत बुधवार को रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में घुसा था। इसके बाद से ही इलाके में मौजूद है। अब तक बाघ ने एक बैल, एक बछिया और एक पालतू सुअर को मार डाला है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को बाघ सेंदुर नदी के कजरी टोला में देखा गया था। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे सेंदुर गांव के पास रिहायशी इलाके के करीब पहुंच गया। बाघ की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए और शोर मचाते हुए लाठी-डंडे लेकर बाघ को दौड़ाया। इसके बाद वह सड़क किनारे तक पहुंच गया। इस दौरान सड़क से वाहन भी गुजर रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। एसडीओपी एमके सूर्यवंशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया गया। इसके बाद कलेक्टर विजय दयाराम के और एसपी मोहित गर्ग भी पहुंच गए। वहीं डीएफओ विवेकानंद झा वन अमले के साथ सुबह से ही मौके पर डटे हुए हैं। वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है। साथ ही जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। बाघ के सेंदुर गांव के बाहर सड़क किनारे होने के कारण बाबा बच्छराज कुंवर मार्ग में आवागमन रोक दिया गया है।

Search

Archives