Home » अभी-अभी की भयानक खबर : खंभे से टूटकर अचानक नीचे गिरा सप्लाई तार, बाल-बाल बचे लोग
छत्तीसगढ़

अभी-अभी की भयानक खबर : खंभे से टूटकर अचानक नीचे गिरा सप्लाई तार, बाल-बाल बचे लोग

कोरबा। कोरबा जिले से एक भयानक खबर है। वार्ड क्रमांक 6 भंडारी चौक के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे अचानक खंभे से टूटकर सप्लाई तार नीचे सड़क पर आ गिरा। तार गिरने के साथ ही अफरा तफरी मच गई। तार में सप्लाई है कि नहीं यह अलग बात है, लेकिन सप्लाई होने पर सड़क से गुजरने वाला व्यक्ति काल कलवित हो सकता था। तार गिरने के बाद लोग मौके पर दौड़े। सड़क से गुजरने वालों को सतर्क किया गया।

गौर करने वाली बात यह है कि जिस खंभे से घरों में सप्लाईे दी गई है, वह भी काफी झुका हुआ है। खंभा काफी पुराना है और एक ओर झुक गया है। इसके बावजूद विद्युत विभाग के कर्मियों का ध्यान नहीं जा रहा है। कर्मचारी आते हैं और इसी खंभे में सुधार कार्य कर चले जाते हैं। यहां विद्युत की लचर व्यवस्था के चलते बार बार सप्लाई बाधित हो रही है। विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है।

स्ट्रीट लाईट कई सालों से नहीं जली

यहां लगे एक खंभे में स्ट्रीट लाईट कई सालों से नहीं जल रही है। विभाग के कर्मचारी आकर लगा जाते हैं, लेकिन कुछ दिन जलने के बाद बंद हो जाती है। इस स्थान पर रात में अंधेरा छाया रहता है।

 

 

Search

Archives