Home » रायपुर में तेज अंधड़-तूफान, कई जगह पेड़ गिरे, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
छत्तीसगढ़

रायपुर में तेज अंधड़-तूफान, कई जगह पेड़ गिरे, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

रायपुर।  राजधानी के साथ ही छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन में तेज धूप और भीषण गर्मी वहीं शाम होते ही तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे ही आज गुरुवार की शाम राजधानी रायपुर में शाम होते ही अचानक तेज आंधी चली। इसके साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई है।

अचानक तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ गिर गए,  तो कहीं होर्डिंग्स गिरे। करीब 50-60 किमी की रफ्तार से हवाएं चली। इसका नजारा शहर अंदर में देखने को मिला। देवेंद्र नगर में सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया। इस दौरान कई कार नीचे दब गई। जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाया गया। कई घरों के टीन शेड भी हवा में उड़ गए। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मेघगर्जन, तेज हवा और बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। एक दो जगहों पर 30-40 किमी रफ्तार से तेज हवा चलने और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। यह गतिविधि अगले पांच दोनों तक जारी रहने की संभावना है।

Search

Archives