Home » दुल्हे की गाड़ी डीजे वाहन से टकराई, कांच में टकराकर डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, छाया मातम
छत्तीसगढ़

दुल्हे की गाड़ी डीजे वाहन से टकराई, कांच में टकराकर डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, छाया मातम

मानिकपुर पुलिस ने दुल्हे के पिता को बनाया आरोपी

कोरबा। शादी समारोह के दौरान एक हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की जान चली गई। दुल्हे की गाड़ी अचानक डीजे वाहन से टकरा गई। समारोह में शामिल एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया है। मानिकपुर चौकी पुलिस ने बच्चे की मौत के मामले में दुल्हे के पिता को आरोपी बनाया है। मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चिमनीभट्टा इलाके में निवासरत एक परिवार में विवाह समारोह आयोजित था। अंबिकापुर जिले के उदयपुर से वर पक्ष बारात लेकर यहां गुरुवार की शाम पहुंचा था। शारदा विहार मुख्य मार्ग पर नगर निगम के सामुदायिक भवन में विवाह की तैयारी की गई थी। इसी परिसर में बारात को रुकवाया गया था। बताया जा रहा है कि रात्रि 9 बजे के बाद बारात निकाली गई। डीजे के संगीत पर लोग डांस कर रहे थे। इसी बीच दूल्हे की कार डीजे वाहन से टकरा गई।

इस दौरान डेढ़ वर्ष का बालक हरिओम तिवारी सामने के कांच से टकरा गया। और बुरी तरह से घायल हो गया। इस कार को दूल्हे का पिता निलेश तिवारी ड्राइव कर रहा था । इस घटना से मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आनन फानन में दूसरे वाहन के जरिए पीड़ित बच्चे को मंगलम विहार कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि इस घटना पर संज्ञान लिया गया है। अस्पताल से आए मर्ग प्रतिवेदन के आधार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा में मर्ग और भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक के विरुद्ध अपराध रजिस्टर्ड किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives