Home » तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में ऐसे लगी आग, 6 मजदूर व चालक ने कूदकर बचाई जान
छत्तीसगढ़

तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में ऐसे लगी आग, 6 मजदूर व चालक ने कूदकर बचाई जान

सूरजपुर। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में सवार चालक और छह मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के चलते ट्रक में भरा करीब 20.40 लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया। हादसा चंदौरा थाना क्षेत्र में हुआ है।
घुई वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ओड़गी विकासखंड अंतर्गत ग्राम लांजीत वन समिति में तेंदूपत्ता खरीदी के लिए तीन फड़ बनाए गए थे। लांजीत के अलावा जीवारीपारा व मयूरधक्की में संग्रहित तेंदूपत्ता को सुखाने के बाद वाड्रफनगर के गोदाम में परिवहन कराया जा रहा था। इसी कड़ी में ट्रक में 214 मानक बोरा तेंदूपत्ता लोड कर उसे सोमवार को गोदाम के लिए रवाना किया गया। लांजीत से निकलने के बाद गोरगी गांव के पास ट्रक पहुंचा ही था कि हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तेंदूपत्ता से भरे बोरों के संपर्क में आने पर स्पार्किंग हुई और अचानक आग लग गई। चालक कुछ समझ पाता तब तक आग पूरी फैल चुकी थी। इस पर चालक ने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया। इसके बाद ट्रक पर सवार 6 मजदूर और चालक कूदकर अपनी जान बचाए।

Search

Archives