Home » सिरगिट्टी ओवरब्रिज के नीचे मिली युवक की संदिग्ध लाश… शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच शुरू
छत्तीसगढ़

सिरगिट्टी ओवरब्रिज के नीचे मिली युवक की संदिग्ध लाश… शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच शुरू

बिलासपुर। यूपी से मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सिरगिट्टी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रेल लाइन के पास एक युवक की लाश गुरूवार को मिली है। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान संजय राजपूत के रूप में की है। मृतक मूलतः उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। जो बीते एक साल से शहर में रहकर मजदूरी का काम करता था।

घटनास्थल पर पुलिस को खून के निशान मिले हैं। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं मृतक के साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को उससे मुलाकात हुई थी, लेकिन उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। गुरूवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली।

Search

Archives