अपर कलेक्टर दिव्या अग्रवाल ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पदभार ग्रहण किया
रायपुर। राज्य सरकार ने तीन जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कलेक्टर को बदल दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह की ओर से जारी आदेश में 6 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। वहीं दो आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर व 2009 बैच के आईएएस कुमार लाल चौहान को बलौदाबाजार- भाटापारा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। यहां के कलेक्टर चंदन कुमार यादव को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ का कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू को बनाया गया है। अभी वे वेयरहाउसिंग कापोर्रेशन के प्रबंध संचालक थे। उनके पास प्रभारी महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक का भी अतिरिक्त प्रभार था। इसी तरह गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया को पंचायत विभाग का संचालक बनाया है। उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से आईएएस रोक्तिमा यादव संचालक पंचायत विभाग के कार्य से मुक्त होंगी। उनके पास समाज कल्याण विभाग के संचालक का प्रभार रहेगा। जिला पंचायत बेमेतरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। प्रतीक जैन सीईओ रायपुर विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है।