रायगढ़। सोशल मीडिया के जरिए नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को महिला थाना रायगढ़ की तत्परता से महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस गंभीर मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन सजग है।
पीड़िता ने 17 मई को महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक नौकरी का विज्ञापन देखा था। जब उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम राहुल साहू, निवासी हड़भार बताया और खुद को एक औद्योगिक प्लांट का कर्मचारी बताया। उसने महिला को नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर रायगढ़ बुलाया। झांसे में आकर महिला 17 मई को रायपुर से रायगढ़ पहुंची, वहां कथित राहुल उसे रेलवे स्टेशन से बाइक पर बैठाकर पूंजीपथरा स्थित एक प्लांट की ओर ले गया, वहां उसने कहा कि आज प्लांट में हाफ डे है, इसलिए काम नहीं हो पाया। उसने महिला को बड़े साहब से मिलवाने के बहाने सरायपाली के जंगल की ओर ले गया और वहां सुनसान जगह पर डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी। घटना के बाद महिला ने साहस जुटाकर उसी रात महिला थाना रायगढ़ पहुंचकर पूरा मामला पुलिस को बताया। महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। जांच में पता चला कि आरोपी फर्जी नाम का उपयोग किया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और महिला का विवरण के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी को 24 घंटे के भीतर सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम चारपारा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम लोकनाथ पटेल पिता रामप्रसाद पटेल 30 वर्ष बताया। आरोपी के खिलाफ 09/2025 का अपराध दर्ज करते हुए धारा 64, 115, 351 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर, सहायम उपनिरीक्षक सरस्वती महापात्रे और स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।