पचपेड़ी। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के सोन लोहर्सी निवासी युवक दीपक केंवट ने सुबह 11.30 बजे मोबाईल पर अपने भाई को जानकारी दी कि किसी व्यक्ति ने उसे स्प्राइट पिलाया है। वह कुदरीपारा के पास है। युवक के पिता लक्ष्मीनारायण केंवट और अन्य युवक को ढूंढ़ने निकले, जिन्हें रास्ते में डॉयल 112 के जवान भी मिले, जिन्होंने युवक को चिसदा के पास देखा तो युवक की हालत खराब हो चुकी थी। समीप ही उसकी बाइक खड़ी थी। युवक बेहोशी की हालत में था। जिसे तत्काल डॉयल 112 से मस्तूरी स्थित हास्पिटल पहुंचाया गया, जहां से युवक को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। युवक बेहोश था, इस वजह से घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है। घटना संदिग्ध है, युवक किसके साथ था और क्या कर रहा था। युवक के बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 328 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।