Home » सुपरवाईजर के सूने मकान से गहने व नगदी सहित लाखों की चोरी, पड़ोसियों ने दी सूचना
छत्तीसगढ़

सुपरवाईजर के सूने मकान से गहने व नगदी सहित लाखों की चोरी, पड़ोसियों ने दी सूचना

जांजगीर चांपा। नगर के गोपिया पारा स्थित सूने आवास को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने गहने व नगदी सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मकान को सुपरवाईजर ने किराए पर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला थाना के ग्राम खपरीटांड़ निवासी चंद्रकांत पटेल पिता श्याम कुमार पटेल लटिया रोड अकलतरा स्थित एस.एस. इंटरप्राइजेज लिमिटेड में सुपरवाइजर का कार्य करता है। अकलतरा नगर के वार्ड क्रमांक 18 गोपिया पारा स्थित गोपाल जायसवाल के मकान में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। 28 नवंबर को चंद्रकांत पटेल अपने परिवार को लेकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गृह ग्राम खपरीटांड़ गया हुआ था। 30 नवंबर को चंद्रकांत पटेल के पड़ोसियों ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रकांत पटेल गोपिया पारा पहुंचा। किराए के मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला। सामान बिखरे हुए थे। चंद्रकांत पटेल ने बताया कि अलमारी में रखे 3500 रुपये नकद एवं सोने की हार 2.5 तोले का मंगलसूत्र सात ग्राम, झुमका एवं ईयर रिंग तीन नग सोने का पायल छोटा चार नग, चांदी 118 तोला, पायल बड़ा एक नग चांदी का 15 तोला, करधन दो नग चांदी 15 तोला, कटोरी एक नग चांदी की दो तोला, हाथफूल, बिछिया मिलाकर दो लाख 30 हजार के आभूषण एवं नकद को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। चंद्रकांत पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर दरवाजे एवं अलमारी के ताले को तोड़ऩे में प्रयुक्त लोहे के राड को जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की तालाशी जा रही है।

Search

Archives