Home » तांदुला जलाशय में डूबी नाव, लापता मछुआरे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम
छत्तीसगढ़

तांदुला जलाशय में डूबी नाव, लापता मछुआरे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

बालोद जिले में भारी तूफान के बीच तांदुला जलाशय में एक नाव डूबने की खबर सामने आ रही है। गुरुवार शाम से एक मछुआरा लापता है। नाव में सवार मछुआरे का नाम सोमन कुमार निषाद (40) बताया जा रहा है, जो ग्राम बोरिद का रहने वाला है।

घटना को लगभग 20 घंटे होने जा रहे हैं और लापता मछुआरे का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। खोजने के लिए NDRF की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह मछुआरा जलाशय में मछली पकड़ने गया हुआ था, लेकिन अचानक आंधी-तूफान उठने लगा।  इसके बाद नाव  लहरों में पलट गया। परिजनों ने कल रात तक उसे खोजने की कोशिश की और नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अब तक मछुआरे का पता नहीं चल सका है।

Search

Archives