Home » चाकू घोंपकर युवक की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

चाकू घोंपकर युवक की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इतवारी बाजार में देर रात एक नाबालिग ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, इतवारी बाजार के पास शनिवार की रात कोष्टापारा निवासी रोशन पटेल को एक नाबालिग ने चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोशन को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Search

Archives