कोरबा। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में आतंक का पर्याय बने खतरनाक लोनर हाथी अब बीजाडांड से आगे बढक़र सेमरहा पहुंच गया है। इस लोनर हाथी को आज सुबह यहां के जंगल में ग्रामीणों ने विचरण करते देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और लोनर की निगरानी में जुट गया है।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लोनर की मौजूदगी वाले सेमरहा व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को लोनर हाथी के क्षेत्र में आने की जानकारी देते हुए उन्हें जंगल न जाने की सलाह भी दी जा रही है। इस बीच कोरबा वनमंडल के लेमरू व बालको रेंज में 29 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसमें से 13 हाथी बालको रेंज के फुटका पहाड़ जंगल में विचरण कर रहे हैं, जबकि लेमरू रेंज के नकिया में 4 हाथी मौजूद हैं। जबकि 14 हाथी आगे बढ़क़र कुदमुरा व लेमरू रेंज की सीमा पर पहुंच गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। खासकर ऐसे समय में जब तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने घरों से निकलकर इसके लिए जंगल पहुंच रहे हैं।