Home » कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: 63 किलो चांदी के साथ युवक गिरफ्तार, कीमत करीब 44 लाख
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: 63 किलो चांदी के साथ युवक गिरफ्तार, कीमत करीब 44 लाख

बिलासपुर। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से भारी मात्रा में चांदी के जेवर बरामद किए हैं। बरामद किए गए जेवर की कीमत करीब 44 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

दरअसल सिटी कोतवाली पुलिस को एक युवक के पास भारी मात्रा में चांदी के जेवर होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि रविवार को मुखबिर से मामले की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने गोडपारा सीताराम मंदिर के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक के पास से भारी मात्रा में चांदी के गहने बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवक से करीब 1781 जोड़ी पायल 149 चैन सहित कुल 63 किलो चांदी जब्त की है। जब्त किए गए गहनों की बाजार में कीमत करीब 44 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह मथुरा से चांदी के जेवर लेकर बिलासपुर पहुंचा था। पुलिस ने उसे दस्तावेज की मांग की तो वह दस्तावेज जमा नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने चांदी के जेवर को जब्त किया है।

Search

Archives