कोरबा। जिला सहकारी बैंक से रकम निकालने गई वृद्ध दंपती ठगी के शिकार हो गए। ठगी के शिकार दंपति की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के समीप का है। जानकारी के अनुसार एक दंपति 20 हजार निकालने जिला सहकारी बैंक गए थे। महिला के साथ एक युवक साथ घुस आया और वृद्ध महिला को बुआ कहते हुए विड्रॉल फार्म भरने में मदद की। इसके बाद महिला को घर छोड़ने की बात कहते बाइक में बैठाकर टीपी नगर ले गया और बैंक से निकाले रकम को ले लिया। वृद्ध दंपती को वापस ओवर ब्रिज के पास छोड़कर रकम लेकर फरार हो गया। वृद्ध दंपती की शिकायत पर साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है।