रायगढ़। यदि आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में उठने वाले सारे सवालों का जवाब मिल सकता है। असल में 15 अप्रैल को नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट में कॅरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया है। यहां जिले में तैनात आईएएस, आईपीएस और एसएएस ऑफिसर्स अपनी संघर्ष की कहानी बताएंगे साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए ट्रिक भी देंगे।
एग्जाम की तैयारी कब से और कैसे करनी है, कौन सी किताब का चयन करें, उच्चतम अंक कैसे हासिल करें साथ ही प्री, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी के समय किन बातों का खास ख्याल रखना हैं। इन सारे सवालों का जवाब आपको सेमिनार में मिल जाएंगे। बता दें जिले में तैनात आईएएस, आईपीएस और एसएएस ऑफिसर्स परीक्षाओं में न सिर्फ टॉप रैंक के साथ सफलता अर्जित की हैं बल्कि आज जिले में जिम्मेदार ओहदों पर हैं।सिविल सर्विसेज की परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। लाखों युवा हर साल इस परीक्षा में अपना भाग्य आजमाते हैं, लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिलती। सफलता के पीछे कड़ी मेहनत तो होती ही है, लेकिन परीक्षा के लिए तैयार की गई रणनीति उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाती है।
