Home » ट्रक व मिनी ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर, चालक की केबिन फंसकर मौत
छत्तीसगढ़

ट्रक व मिनी ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर, चालक की केबिन फंसकर मौत

रामानुजगंज। अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर सीमा से लगे शंकर घाट के समीप शुक्रवार की दोपहर ट्रक और गिट्टी लोड मिनी ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में मिनी ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। क्षतिग्रस्त वाहन में चालक का शव बुरी तरह फंस गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना का कारण वाहनों की तेज गति बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फतेहपुर सरनापारा निवासी चंद्रिका प्रसाद पैंकरा (22) मिनी ट्रक में गिट्टी लोड कर परसा की ओर से शहर आ रहा था। दोपहर को शंकर घाट स्थित खनिज बैरियर के पास अंबिकापुर की ओर से जा रही तेज गति की ट्रक से मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मिनी ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका शव क्षतिग्रस्त वाहन में ही फंस गया। दुर्घटना के बाद मार्ग में आवागमन प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सबसे पहले ट्रैक्टर से दोनों वाहन को अलग करना चाहा, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके। अंत में हाइड्रा की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। ट्रक रायपुर से निकला था और उसमें साबुन लोड था। बता दें कि परसा, बरियों क्षेत्र में क्रेशर की खदाने संचालित हैं। इन खदानों से गिट्टी लोड कर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मालवाहक शहर में आते -जाते रहते हैं। इन वाहनों की गति भी काफी तेज रहती है।

Search

Archives