खैरागढ़। जिले के जालबांधा चौकी के गांव बफरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। नदी में नहाने गए तीन बच्चों में से एक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह गांव में स्थित नदी में 7 वर्षीय निधि मंडावी अपने भाई-बहन के साथ नहाने गई थी, जहां तेज बहाव में तीनों बच्चे डूबने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर नदी में नहा रहे भूपेंद्र सेन ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो बच्चों को आसानी से निकाल लिया, लेकिन जब तक निधि को निकाल पाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। भूपेंद्र सेन उस वक्त नदी में नहीं रहता तो शायद दो बच्चे भी पानी में बह जाते।
बताया जा रहा कि दो बच्चे जो नदी में डूब रहे थे, उन्हे सौ मीटर की दूरी से बाहर निकाला गया है, वहीं निधि को ढूंढने पर वह नहीं मिली। काफी देर बाद बाद गौठान के नीचे बेंदराघाट पर निधि का शव मिला। इधर गांव में दो बच्चों को पानी में डूबने से बचाने वाले भूपेंद्र सेन की खूब तारीफ हो रही है। भूपेंद्र ने बताया कि वे एक बच्चे को नहीं बचा पाए, जिसका काफी अफसोस है। इधर बच्ची की मौत से परिवार वालों सहित गांव में मातम छाया हुआ है।