Home » सोने चांदी और बर्तन की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 5 आरोपी से चोरी का सामान जप्त
छत्तीसगढ़

सोने चांदी और बर्तन की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 5 आरोपी से चोरी का सामान जप्त

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलसों स्थित एक सूने मकान में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।

प्रार्थी रामकुमार सूर्यवंशी पिता स्व माखन लाल सूर्यवंशी 47 वर्ष निवासी संतोष मोहल्ला ग्राम जलसों थाना कोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसके मकान ग्राम जलसो से दो नग कांसे का बर्तन घुंडी, दो नग पीतल का हउला, एक कांस की थाली, एक कांस का लोटा, एक पीतल का गिलास तथा आलमारी का ताला तोड़कर सोने के 5 फर मंगलसूत्र, एक नग सोने की पुतली, एक नग चांदी का हाफ करधन, एक जोड़ी पायल, दो बिछिया एवं नगदी रकम दो हजार रूपए कुल कीमत करीबन 80 हजार रूपए की चोरी कर ली गई है।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर सभी आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि संतोष पात्रे, सउनि सुरेन्द्र तिवारी प्रआर रामअवतार सिंह, एसीसीयु प्रभारी उनि कृष्णा साहू, सउनि शोभनाथ यादव, प्रआर देवमून पुहूप, आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक तरूण केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives