Home » डीजल टैंक फटने से गैरेज में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
छत्तीसगढ़

डीजल टैंक फटने से गैरेज में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

कोरिया। जिले के चरचा कॉलरी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्टाफ कॉलोनी के गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। घटना में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गई।यह मामला चरचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, स्टाफ कॉलोनी में गैरेज के अंदर रखे वाहन में भीषण आग लगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और फौरन इसकी सूचना दमकल को दी गई। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया। बताया जा रहा है कि गैरेज के अंदर रखे गाड़ी के डीजल टैंक फटने से आग लगी।

Search

Archives