Home » पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सीबीआई अधिकारी, आई कार्ड की तस्दीक करने पर हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सीबीआई अधिकारी, आई कार्ड की तस्दीक करने पर हुआ खुलासा

कोरबा। साइबर सेल कोरबा एवं दर्री पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र मीणा के मार्गदर्शन में साइबर सेल कोरबा एवं दर्री पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गेरवाघाट में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सत्यनारायण रात्रे नामक व्यक्ति जोकि अपने आपको सीबीआई अधिकारी बता रहा है। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सत्यनारायण रात्रे उर्फ चाकनू पिता दाउरा 28 वर्ष निवासी कुलीपोटा थाना कोतवाली जांजगीर चांपा का होना बताया। साथ ही सीबीआई में पदस्थ होना बताया। सेट्रल ब्यूरा ऑफ इनवेस्टीगेशन का फर्जी आईकार्ड भी बताया। आईकार्ड की तस्दीक करने पर खुलासा हुआ। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 94/24, धारा 170, 419, 465, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

Search

Archives