Home » दशमेश बिल्डर्स के दफ्तर पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम, तहसीलदार की पत्नी है कंपनी की पार्टनर
छत्तीसगढ़

दशमेश बिल्डर्स के दफ्तर पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम, तहसीलदार की पत्नी है कंपनी की पार्टनर

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना में 220 करोड़ का मुआवजा घोटाला मामले को लेकर ईओडब्ल्यू ने एक और बिल्डर के ऑफिस में दबिश दी है। ईओडब्ल्यू आज तेलीबांधा स्थित दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पहुंचकर दस्तावेजों की छानबिन कर रही है।

दशमेश इन्स्टावेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कई पार्टनर्स में भावना कुर्रे और हरमीत सिंह खनूजा (गिरफ्तार आरोपी) भी शामिल हैं। भावना कुर्रे अभनपुर के तत्कालीन तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्नी हैं। ईओडब्लयू ने 25 अप्रैल को छापेमारी के दौरान दशमेश बिल्डर्स के दफ्तर को सील कर दिया था, जहां आज दस्तावेजों की जांच जारी है।

बता दें, कि एसीबी/ईओडब्ल्यू ने 25 अप्रैल को प्रदेश के दुर्ग, रायपुर जिले में करीब 18 से 20 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान रायपुर के दशमेश इन्स्टावेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दफ्तर में भी दबिश दी गई थी। लेकिन दफ्तर बंद होने की वजह से एसीबी/ईओडब्ल्यू ने दफ्तर को सील कर दिया था। इसके बाद आज ईओडब्लयू की टीम यहां फिर पहुंची है। फिलहाल जांच कर कागजात खंगाल रही है।

Search

Archives