Home » पुलिस जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेंड, 6 नक्सली घायल, विस्फोटक सामग्री भी बरामद
छत्तीसगढ़

पुलिस जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेंड, 6 नक्सली घायल, विस्फोटक सामग्री भी बरामद

सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में गुरूवार सुबह पुलिस जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह सुकमा के डब्बामर्का कैंप से कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 7 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। पांच से छह नक्सलियों के घायल होने की बात कही जा रही है। जानकारी ये भी मिली है कि पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में बीजीएल समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किए हैं। क्षेत्र को चारों तरफ से कोबरा, एसटीएफ व सीआरपीएफ के जवान घेरे हुए हैं व सर्चिंग की जा रही है। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
यहां बताना लाजिमी होगा कि धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में होलिका दहन की देर रात नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीण व आसपास गावों में रहने वाले लोग दहशत में हैं।

Search

Archives