Home » बकरी चराने जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला
छत्तीसगढ़

बकरी चराने जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला

बलरामपुर। गुरूवार को हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और विधायक बृहस्पति सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे लेकिन रात होने के कारण शव मिल न सका। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह जंगल से मृतक परमेश्वर यादव का शव बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम महावीरगंज निवासी परमेश्वर यादव जो कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरूवार को बकरियां चराने के लिए गया हुआ था। इस दौरान तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में ग्रामीण का सामना हाथियों से हो गया। परमेश्वर कुछ समझ पाता इससे पहले ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया और कुचलकर मार डाला। देर शाम तक जब परमेश्वर घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की। घटना की जानकारी होने पर बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह मौके पर पहुंचे। रामानुजगंज थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात तक जंगल में शव को खोजने सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिला। दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह उसकी लाश बरामद किया गया।

Search

Archives