Home » जमीन विवाद में बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

जमीन विवाद में बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बालोद। जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है। मामला बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम खप्परवाड़ा का है।  सूचना मिलते ही गुंडरदेही थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि मृतक का नाम राजकुमार मानिकपुरी 42 वर्ष है और हत्यारे बड़े भाई का नाम विष्णु मानिकपुरी 57 वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर हत्यारे भाई विष्णु राम मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इन दोनों के बीच लंबे समय से 10 डिसमिल जमीन के लिए विवाद चल रहा था और विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई विष्णु राम मानिकपुरी ने अपने छोटे भाई राजकुमार मानिकपुरी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। अब हत्यारा बड़ा भाई पुलिस के कब्जे में है। हत्यारे भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives