Home » लगातार बारिश का असर : ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गिरा विशाल पेड़, सड़क पर यातायात हुआ बाधित
छत्तीसगढ़

लगातार बारिश का असर : ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गिरा विशाल पेड़, सड़क पर यातायात हुआ बाधित

कोरबा। पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश का असर दिखाई देने लगा है। दो दिन तेज बारिश के बाद हल्की बारिश की वजह से जमीन पर नमी आ गई है। इसका असर झुके हुए विशाल पेड़ों पर पड़ रहा है।

जिले में लगातार बारिश की वजह से सोमवार की रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित निगम कार्यालय के समीप सड़क किनारे लगा विशाल पेड़ धारासयी होकर नीचे गिर गया। विशाल पेड़ सड़क के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में मकान के उपर गिरा। इसके साथ ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। ट्रांसपोर्ट नगर का यह क्षेत्र कामर्शियल है। यहां ़विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित हैं। पेड़ गिरने की वजह से सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही निगम अमला मौके पर पहुंचा। पेड़ को सड़क से हटाने का प्रयास जारी है, ताकि यातायात को सुचारू रखा जाए।

Search

Archives