कांकेर। आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। शराबी पत्नी ने घरेलू विवाद के चलते धारदार हथियार से अपने पति की हत्या कर दी। मामला आमाबेड़ा के रायगांव में सामने आया है।
बताया जा रहा है कि महिला ने पति को गंभीर रूप घायल करने के बाद घर पर ही उसका इलाज शुरू कर दिया था, जबकि पति का सिर फट चुका था। पुलिस में जाने के डर से पत्नी उसे घर पर ही रखकर खुद उसके सिर पर पट्टी बांधकर जड़ी बूटी से इलाज करती रही। घटना के चार दिन बाद जब पति की मौत हो गई तो महिला ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच ग्रामीणों को जानकारी हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिससे हत्या का खुलासा हो गया।
बता दें कि घटना पांच दिन पहले 16 जुलाई की शाम की है। पत्नी मानकी अपने घर पर शराब पीकर बैठी हुई थी। इसी दौरान पति सगाराम परचापी वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा। इससे मानकी अपना आपा खो बैठी और घर में रखे टंगिया से अपने पति पर वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। कुछ देर बाद महिला अपने पति के सिर पर खुद पट्टी बांधकर जड़ी बूटी से इलाज करने लगी। उसके पति की मौत होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।