राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही पिता की त्रिशुल घोंपकर हत्या कर दी। युवक अकसर शराब के नशे में अपने पिता से विवाद करता था । वह अपने बेटे को शराब पीने से मना करता था, फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है.
मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। ग्राम हीरापुर निवासी दुखू राम (61) खेती किसानी का काम करता था। उसका बेटा खेमलाल वर्मा(35) महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी किया करता था। इस बीच कुछ दिन पहले वो अपने घर आया था। खेमलाल शराब पीने का आदि था।। बताया जा रहा है कि दुखू राम गांव के शीतला मंदिर के पास ही बैठा था। उसी दौरान वहां पर खेमलाल आ गया। यहां आकर शराब के नशे में फिर से उसने विवाद शुरू कर दिया। पिता ने उसे शराब पीने से मना किया, जिससे नाराज हो गया। इसके बाद मंदिर के अंदर गया और त्रिशुल लेकर आया और पिता पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
