कोरबा। भवानी मंदिर के पास अज्ञात महिला की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी मंदिर समीप दर्री डैम के निचले हिस्से में एक अज्ञात महिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि शाम के समय कुछ लोगों की नजर पानी में एक अज्ञात शव पर पड़ी। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची एवं बालको पुलिस को भी उक्त मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है। बहरहाल अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।