शिकायत के बाद पुलिस ने कब्र से निकालवाई लाश, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कवर्धा। भोजन बनाने की बात को लेकर बढ़े विवाद में पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद ससुराल पहुंचकर बचाव में मिर्गी से मौत होना बताया। वहीं मामले में युवती के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो जांच में मामले का खुलासा हुआ। पूरा मामला कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार एक हफ्ता पूर्व 7 फरवरी को राजाढार निवासी सुरेश बैगा खेत में काम करने के बाद अपने घर लौटा। पत्नी इंद्रावती से खाना मांगा तो उसने भोजन नहीं बना है की बात कही। यह सुनते ही सुरेश आग बबूला हो गया। कारण पूछने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि सुरेश ने पास रखे लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले को छिपाने की नीयत से अपने सुसुराल तुरैया बाहरा पहुंचकर पत्नी की मिर्गी से मौत हो जाना बताया। ससुर दामाद के बीच हुई बातचीत के दौरान उसने कई बार अपना बयान भी बदला और 8 फरवरी को सास-ससुर को बिना जानकारी दिए मृतक पत्नी का कफन-दफन भी कर दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
युवती के माता-पिता को उसके मिर्गी से नहीं बल्कि उसके दामाद के द्वारा मारे जाने का शक था। अपने इस शक को दूर करने युवती के परिजनों ने पुलिस से लिखित में शिकायत की। मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने कब्र से लाश को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की किसी भारी चीज से पीटने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के पति सुरेश बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सुरेश ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
