कोरबा। कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की गेवरा खदान में मंगलवार सुबह कोयला उठाव को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। इस घटना में चाकूबाजी और मारपीट की खबरें सामने आई हैं।
यह घटना का केंद्र बिंदु बी-2 कोल स्टॉक था, जहां दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ। आरोपी बल्ला, चंदन, रवि, बंधन समेत अन्य ने मुंडियानार भिलाई बाजार निवासी रविशंकर कंवर और छिंदपुर निवासी ईश्वर अनंत पर हमला किया। घायल लोग रूंगटा कंपनी से संबंधित हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
खदान के अंदर सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती होने के बावजूद असामाजिक तत्वों का प्रवेश करना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बिना अनुमति और पास के भी लोग खदान के भीतर घुस जाते हैं।
दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल धारा 294, 223, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है, और आगे बलवा की धारा भी जुड़ सकती है।
घटना को टाला जा सकता था
कोयला के स्टॉक में नियमानुसार लोडिंग इंस्पेक्टर की मौजूदगी जरूरी थी, लेकिन वह अनुपस्थित थे। अगर इंस्पेक्टर मौजूद होते तो शायद ऐसी परिस्थितियां नहीं बनतीं।
भविष्य में रोकथाम के उपाय
एसईसीएल प्रबंधन को सुरक्षा के लिए और सख्ती बरतने की जरूरत है। खदान के अंदर प्रवेश करने वाले हर कर्मी का पहचान-पत्र अलग रंग का और स्कैन योग्य होना चाहिए, जिससे निजी कंपनी और ठेका कर्मियों की पहचान स्पष्ट हो सके।