बिलासपुर। रतनपुर हाइवे में हुए हादसे की तरह थाना चकरभाठा अंतर्गत हिर्री माईंस रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रक सीजी 07 बीएस 5165 को बीच सड़क पर खतरनाक ढंग से खड़ा किया गया था। जिसके कारण पीछे से आ रहा कंटेनर एमएच 40 सीटी 1255 ट्रक से टकरा गया। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस से सिम्स अस्पताल बिलासपुर भेजा गया। ग्राम रहंगी के कोटवार शोभीदास मानिकपुरी ने इस हादसे की जानकारी दी।
कोटवार ने बताया कि गांव के सरपंच लक्ष्मी प्रसाद काटले ने उन्हें दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर देखा कि ट्रक बिना किसी संकेतक या इंडीकेटर के हाईवे के बीच खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक से जा भिड़ा। जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106, 125ए एवं 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।