Home » चुनावी ड्यूटी में तैनात आरक्षक लगा रहे थे दांव , एसपी ने दो को किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चुनावी ड्यूटी में तैनात आरक्षक लगा रहे थे दांव , एसपी ने दो को किया सस्पेंड

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी ड्यूटी लगाई जा चुकी है। ऐसे में अपनी महती जिम्मेदारी निभाने की बजाय कोनी स्ट्रांग रूम में चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों और कर्मचारी जुए में दांव लगाते दिखे। चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने वीडियो को संज्ञान में लिया और दो आरक्षकों कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री वितरण होना था। जिनमें पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के लिए शामिल थे। सभी सरकारी कर्मियों एक साथ मिलकर जुआ खेलने लगे जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आज सुबह 7 बजे से कोनी स्थिति स्ट्रांग रूम में कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान पुलिसकर्मी जुए के दांव लगाने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने संज्ञान में लिया और दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Search

Archives