Home » छत्तीसगढ़ में बम्पर वोटिंग : दोपहर एक बजे तक जाने कहां कितना हुआ मतदान
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बम्पर वोटिंग : दोपहर एक बजे तक जाने कहां कितना हुआ मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों में मंगलवार 7 मई को तीसरे चरण का मतदान जारी है। पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद सुबह से ही बूथों में मतदाताओं की भीड़ देखी गई। मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। प्रदेश की सातों सीटों पर मतदाता भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक सातों सीटों में औसतन 46.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक-

बिलासपुर लोकसभा39.93 प्रतिशत
दुर्ग लोकसभा46.68 प्रतिशत
जांजगीर- चांपा लोकसभा43.14 प्रतिशत
कोरबा लोकसभा48.10 प्रतिशत
रायगढ़ लोकसभा55.87 प्रतिशत
रायपुर लोकसभा40.59 प्रतिशत
सरगुजा लोकसभा51.72 प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा मतदान प्रतिशत सुबह 01 बजे की स्थिति में

रायगढ़ लोकसभा55.87%
धरमजयगढ़60.07%
लैलूंगा59.08%
खरसिया55.76%
रायगढ़49.54 %
जशपुर56.58%
कुनकुरी60.83%
पत्थलगांव56.08%
सारंगढ़51.69%

Search

Archives