Home » ब्रेकिंग न्यूज : ज्वेलर्स दुकान में घुसी तेज रफ्तार स्कार्पियो, बाल-बाल बचे दुकान संचालक व बच्चे
छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज : ज्वेलर्स दुकान में घुसी तेज रफ्तार स्कार्पियो, बाल-बाल बचे दुकान संचालक व बच्चे

कोरबा। जिले में तेज रफ्तार की वजह से हादसा होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन एक बड़ी घटना होने से टल गई है। हादसा कटघोरा जय स्तंभ चौक के पास हुई।

मिली जानकारी के अनुसार छोटे छोटे स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार स्कार्पियो कटघोरा के जय स्तंभ चौक स्थित ज्वेलर्स दुकान में जा घुसी। ज्वेलर्स दुकान में संचालक व ग्राहक मौजूद थे। टकराने की तेज आवाज से सभी घबरा गए। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो वाहन में लगभग 15 बच्चे सवार थे। घटना के बाद स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Search

Archives