कांकेर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए। इसमें 10वीं में कांकेर की इशिका बाला ने प्रथम स्थान हासिल किया। इशिका के बारे में जो जानकारी सामने आई, वह हैरान करने वाली है। 10वीं में टॉप करने वाली इस बेटी को ब्लड कैंसर है और वह इससे बहादुरी से जंग लड़ रही है।
कुमारी इशिका पिछले दो साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है। इस कारण पिछले सत्र में वह वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाई थी, जिससे वह बहुत निराश थी, लेकिन इस बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में दोहरी चुनौती का सामना किया। उन्होंने न केवल परीक्षा दी, बल्कि पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में अव्वल स्थान हासिल कर बता दिया कि समस्या कितना भी गंभीर क्यों ना हो, लक्ष्य को वह डिगा नहीं सकता। कैंसर के खिलाफ उनकी जंग अभी भी जारी है।