Home » खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, पिता और बेटी की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर, चारामा एनएच-30 पर हादसा
छत्तीसगढ़

खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, पिता और बेटी की दर्दनाक मौत, मां की हालत गंभीर, चारामा एनएच-30 पर हादसा

कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी घटना सामने आई है। चारामा एनएच-30 पर बाइक खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस सड़क हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई, वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा नेशनल हाईवे- 30 पर हुआ। घायल महिला को इलाज के लिए चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार  ग्रामीण खजूरनाथ सोनकर (50) अपनी पत्नी अनीता सोनकर और अपनी बेटी खोमेश्वरी (21) के साथ बाइक से अपने गांव लाल माटवाड़ा से चारामा जाने के लिए निकले थे। चारामा पहुंचने से ठीक पहले एक ढाबे के नजदीक खड़ी ट्रक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चला रहे खजूरनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी को इलाज के लिए चारामा अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान बेटी खोमेश्वरी ने भी दम तोड़ दिया। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि एक ग्रामीण की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक युवती की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। घायल महिला का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृत पिता और बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Search

Archives