जगदलपुर/सुकमा। शुक्रवार को देर शाम अपने खेत से वापस लौट रहे एक ग्रामीण पर भालुओं ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी होने पर घायल ग्रामीण को सुकमा अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेकाज रेफर किया गया है। ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना जिले के भेलवापल गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार भेलवापल निवासी ग्रामीण माड़वी हूंगा 55 वर्ष शुक्रवार की दोपहर को अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। देर शाम जब वह काम करके वापस लौट रहा था तो ग्रामीण माड़वी का सामना भालुओं से हो गया। ग्रामीण कुछ समझ पाता इससे पहले ही भालुओं का झंुड ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीण ने अपने बचाव में शोर मचाया तो आसपास मौजूद किसान मौके पर पहुंचे और भालुओं को किसी तरह से भगाया। इसके बाद घायल ग्रामीण को सुकमा अस्पताल लाया गया। ग्रामीण की हालत गंभीर होने से उसे मेकाज रेफर किया गया है।